वीडीओ परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों ने निर्दोष अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की उठाई मांग

Advertisement

गौचर: यूकेएसएसएससी की वीडीओ परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने सरकार से परीक्षा भर्ती घोटाले के निर्दोष अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने की मांग उठाई है। युवाओं ने सरकार से मामले में दोषी पाये गये अभ्यार्थियों पर कार्रवाई कर ने की बात कही है। अभ्यर्थियों ने कर्णप्रयाग विधायक से मुलाकात कर मामले में पत्र सौंपकर सकारात्मक कार्रवाई की मांग की।
वीडियो परीक्षा में सफल हुए युवाओं का कहना है कि चयन के बाद उनके अभिलेखों का सत्यापन भी हो चुका है। लेकिन भर्ती घोटाला सामने आने के बाद उनका भविष्य अधर में लटक गया है। सफल हुए अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार प्रकरण की गहन जाँच कर दोषी पाये जाने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करे। लेकिन मामले में निर्दोष अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरु कर युवाओं के भविष्य को संवारने का कार्य करना चाहिए। विधायक ने युवाओं का पक्ष सरकार के सम्मुख रखने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर मनोरमा, कविंद्र, विनोद, दौलत, गायत्री बिष्ट व मनोज आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसेल्फी लेते हुए खाई में गिरी महिला की हुई मौत
Next articleकाम की बात: दूरस्थ इलाकों में आयोजित होंगे मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर