चमोली: प्राथमिक विद्यालय नैनीसैंण की एसएमसी ने प्रशासन की ओर से प्रधानाध्यापिका को लेकर की गई जांच पर असंतुष्टि व्यक्त की है। उन्होंनो मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाध्यापिका के स्थानांतरण की मांग की है।
बता दें नैनीसैंण प्राथमिक विद्यालय की प्रबंधन समिति ने प्रधानाध्यापिका पर विद्यालय के प्रति उदासीनता, शिक्षण कार्य में अरुचि व वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से जांच की मांग की थी। जिस पर उप जिलाधिकारी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दे दी है। लेकिन अब एसएमसी की ओर से जांच रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए शिकायती पत्र में दिए बिंदुओं के इतर जांच करने की बात कही है। ऐसे में एसएमसी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाध्यापिका का स्थानांतरण करने की मांग की है।
इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य ललिता देवी, तनुजा देवी, अनीता देवी, गोविंद सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, डा. डीएस पुंडीर, शिशुपाल सिंह, पुष्कर सिंह, अरविंद, दीपा देवी, बंदना देवी आदि मौजूद थे।
एसएमसी ने प्रशासन की जांच से असंतुष्ट, प्रधानाध्यापिका के स्थानांतरण की मांग की
Advertisement