सुभाष बने विहीप के पोखरी प्रखंड के अध्यक्ष

Advertisement

पोखरी : विहीप व बजरंग दल की चमोली इकाई की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन की पोखरी इकाई की नई कार्यकारणी का गठन कर सुभाष रावत को प्रखंड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि देवेंद्र पंत को संयोजक, शुभम राणा को विद्यार्थी प्रमुख, अंकित भंडारी व सुरवीर भंडारी को सह संयोजक व अंकित चैधरी को विद्यार्थी सह प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के विभाग मंत्री पवन राठौर ने की। उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से जनपद में हिन्दुत्व की रक्षा के लिये चलाये जा रहे अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर परिषद के जिला मंत्री प्रदीप फरस्वाण भी मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleपेपर लीक सहित नियुक्तियों में हुई धांधली के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन
Next articleपुलिस ने 37 भवन स्वामियों व ठेकेदारों का किया चालान