विद्यालय में व्यवस्था पर तैनात हुआ शिक्षक, ग्रामीणों ने आंदोलन किया स्थगित

Advertisement

चमोली : दशोली ब्लाॅक के फरस्वाण फाट क्षेत्र में शिक्षकोें की तैनाती को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। यहां शिक्षा विभाग की ओर से ग्रामीणों की मांग और प्राथमिक विद्यालय लासी की आवश्यकता को देखते हुए व्यवस्था पर एक शिक्षक की तैनाती कर दी है।
ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष नयन सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लासी में वर्तमान में 30 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। लेकिन यहां लंबे समय से एक शि़क्षक के भरोसे विद्यालय का संचालन किया जा रहा था। जिसे देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौणा में तैनाती सहायक अध्यापक दर्शन सिंह गडिया की व्यवस्था पर प्राथमिक विद्यालय लासी में तैनाती कर दी गई है। वहीं विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालय धारकुमाला में तैनात बसंत कठैत को प्राथमिक विद्यालय घुड़साल में तैनात करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम ने पं. शिवराम के काव्य संग्रह रमणी जौनसार का किया विमोचन
Next articleचोपता को धोतीधार क्षेत्र थार के झुंडों से हुए गुलजार