सर्च अभियान के दौरान दो दिन बाद मिला लापता किशोर का शव

Advertisement
  • दो दिनों की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने बरामद किया शव

नई टिहरी : टिहरी बांध की झील में बुधवार को एसडीआरएफ की टीम को दो दिनों से लापता किशोर का शव मिल गया है। जबकि एक अन्य की टीम की ओर से तलाश की जा रही है।

एसडीआरएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 19 सितम्बर को स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ को टिहरी की कोटि कॉलोनी से 2 किशोर लापता होने की सूचना दी। साथ ही पुलिस ने दोनों के टिहरी झील में डूबने की आशंका जताई। जिस पर राकेश रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ की फ्लड टीम ने बोट की मदद से झील में सर्च अभियान शुरू किया। जिसके बाद दो दिनों की मशक्कत के बाद बुधवार को आरक्षी कवेंद्र चौहान ने डीप डाइविंग कर 30 फिट की गहराई से 15 वर्षीय आशीष कंडवाल पुत्र राम सिंह का शव बरामद किया। जबकि दूसरे किशोर की एसडीआरएफ और पुलिस की ओर से खोजबीन की जा रही है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleउच्च न्यायालय ने मन्दिर के समीप मलबा निस्तारण पर लगाई रोक
Next articleचारधाम यात्रा के सुचारू संचालन के लिये डेडिकेटेड बारामासी सिस्टम बनाना जरूरी : मुख्य सचिव