बमोथ न्याय पंचायत में लंगूरों का आतंक

Advertisement

गौचर (प्रदीप लखेड़ा): चमोली के कर्णप्रयाग ब्लाॅक स्थित न्याय पंचायत बमोथ के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से लंगूरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मंगलवार को मांग को लेकर बदरीनाथ वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय लक्ष्मी चैधरी, प्रदीप लखेड़ा, प्रकाश रावत व धीरेंद्र सिंह चैधरी का कहना है कि क्षेत्र में लंगूरांें के झुंड खेतों के साथ ही फलदार पौधों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में ग्रामीणों का अकेले आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। बताया कि लंगूर ग्रामीणों पर झपटा भी मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मामले का संज्ञान नहीं लिया जाता तो यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleअग्निपथ योजना से युवाओं की कौशलता व प्रतिबद्धता में होगा सुधार: सीएम
Next articleविधानसभा में महिला विधायकों के विशेष कक्ष का हुआ शुभारंभ