थराली विधायक ने ऑफलाइन चरित्र प्रमाण पत्र की अनिवार्यता में शिथिलता का किया अनुरोध

Advertisement

थराली : अग्निवीर की भर्ती में चरित्र प्रमाण पत्र की अनिवार्यता का समाप्त करने के लिये थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट से अनुरोध किया है।

बता दें, अग्निवीर योजना के तहत इस माह उत्तराखंड राज्य में भर्ती शिविरों का आयोजन प्रस्तावित है। जिसके लिये अन्य दस्तावेजों के साथ ही ऑफलाइन चरित्र प्रमाण पत्र की अनिवार्यता की गई है। जिसे लेकर युवाओं व परिजनों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

जिसे लेकर उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं ने पहले ही अपने चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना लिए है। नियमानुसार इस प्रमाण पत्र की वैधियता 6 माह होती हैं। बावजूद इसके सेना भर्ती कार्यालय के द्वारा कथित तौर पर भर्ती होने के इच्छुक  युवाओं से अतिरिक्त रुप से पुलिस अथवा राजस्व पुलिस से ऑफलाइन चरित्र प्रमाण पत्र भी मांगे जा रहे हैं। जिन्हें प्राप्त करने के लिए युवाओं को ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र की प्रक्रिया की तरह ही गुजरना पड़ रहा हैं। कहा कि वर्तमान में राज्य में आपदा के चलते प्रमाण पत्र बनवाने के लिये युवाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसके लिये केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के जरिए ही युवाओं को भर्ती में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसीएम सीमा क्षेत्र में पहुंच हर घर तिरंगा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
Next articleसरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर : करन महारा