पीपलकोटी : जिले में निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री कंपनी टीएचडीसी की ओर से अलकनंदापुरम (सियासैंण) में संचालित डिस्पेंसरी में पैथोलाॅजी लैब का संचालन शुरु कर दिया है। लैब का शुभारंभ परियोजना के अधिशासी निदेशक आरएन सिंह ने किया। जिससे अब परियोजना में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी व मजदूरों के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को भी पैथोलाॅजी जांच के लिये 22 किमी की दूर गोपेश्वर की दौड़ नहीं लगानी होगी।
टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक आरएन सिंह ने बताया कि परियोजना की ओर स्थापित लैब में सीबीसी, ईएसआर, प्लेटलेट्स, हीमोग्लोबीन, ब्लड शुगर, केएफटी, काॅलेस्ट्रॉल, यूरीक एसिड, टाइफॉइड, खून-पेशाब की जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। कहा कि पैथोलाॅजी लैब की सुविधा परियोजना के कर्मचारियों के साथ ही प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराई जाएगी। बताया कि टीएचडीसी प्रशासन की ओर से पूर्व में अधिकारियों, कर्मचारियों व परियोजना प्रभावित ग्रामीणों की कोविड-19 से सुरक्षा के लिये बूस्टर डोज भी मुहैया कराई गई है। डिस्पेंसरी में एक महिला एवं एक पुरुष चिकित्साधिकारी सहित कुल सात लोगों की तैनाती की गई है।
टीएचडीसी ने शुरु किया पैथोलॉजी लैब का संचालन शुरू
Advertisement