डाली लगोला ,जीवन बचाेला अभियान के तहत वर-वधू ने रोपा पौधा

Advertisement

चमोली : चरण पादुका गोथल समिति की ओर से रविवार को डाली लगोला ,जीवन बचाेला अभियान के तहत गंगोलगांव में सुभाष एवं सुमन की शादी में वर-वधू ने फलदार पौधे का रोपण किया। जिसके बाद वर-वधू ने पौधे के संरक्षण का संकल्प भी लिया। समिति के व्यवस्थापक श्री सुधीर तिवारी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य पौध रोपण के बाद संरक्षण की भावना को जागृत करना है। कहा कि वर्तमान में पौधों के रोपण के बाद संरक्षण की प्रवृत्ति समाप्त हो रही है। जिसे देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला प्रचारक राहुल  योगेश राणा और रमन राणा आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनारायणबगड़ ब्लॉक में कार दुर्घटनाग्रस्त
Next articleसड़कों की घटिया गुणवत्ता पर महाराज ने अधिकारियों को लगाई फटकार