19 मई को हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा पहला जत्था

Advertisement
  • ऋषिकेश से राज्यपाल और सीएम करेंगे जत्थे को रवाना। 

चमोली : सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 22 मई को शुरू होगी। जिसे लेकर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के साथ ही जिला प्रशासन की ओर तैयारी पूरी कर ली है। जिसके लिये 19 मई को इस वर्ष की यात्रा के लिये पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था रवाना किया जाएगा।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब ऋषिकेश से हर्षोल्लास व धूमधाम से इस वर्ष की यात्रा 19 मई को शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा का शुभारंभ राज्यपाल ले. जनरल (रिटा.) सरदार गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यँहा से पंच प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था रवाना किया जाएगा। कहा कि इस मौके पर प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल, अनीता ममगांई भी मौजूद रहेंगे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहरिद्वार से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 1 घायल
Next articleसीएम ने किया आईआरबी के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण