यात्रा मार्गों पर रात्रि दस बजे तक हो सकेगी वाहनों की आवाजाही

Advertisement

गोपेश्वर : चारधाम यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये पुलिस की ओर से वाहनों की आवाजाही का समय बढा दिया गया है। अब यात्रा मार्ग पर वाहन सुबह चार बजे से रात्रि दस बजे तक आवाजाही कर सकेंगे। यह बता शुक्रवार को चमोली जिले में पहुंचे पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
चारधाम यात्रा पर पुलिस की व्यवस्थाओं के निरीक्षण को लेकर पुलिस महानिदेशक भ्रमण के दौरान शुक्रवार को गोपेश्वर पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड आॅफ आर्नर देकर जिले में उनका स्वागत किया गया। इससे पूर्व उन्होंने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान पुलिस व्यस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर की गई पुलिस तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की ओर से यात्रा मार्गों पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये जहां 55 स्थानों पर राज्य भर में पर्यटन पुलिस की तैनाती की है। वहीं बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर बने बोटल नेक पर वाहनों की सुगम आवाजाही के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पुलिस विभाग को यात्रा मार्ग पर तैनात जेसीबी संचालकों और तैनात अधिकारियों से समंवय स्थापित कर सुचारु यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये हैं। कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये पूर्व में यात्रा मार्ग पर वाहनों के संचालन के निर्धारित 5 बजे सुबह से रात्रि 8 बजे के समय को सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर दिया गया है। वहीं आपदा काल को देखते हुए राज्य भर में एसडीआरएफ की 39 टीमें तैनात की गई हैं। जबकि मोरी, घनशाली, गैरसैंण व चम्पावत में एसडीआरएफ की स्थाई तैनाती की गई है। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल करन सिंह नगन्याल, पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे, पुलिस उपधीक्षक आपरेशन नताशा सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुख्यमंत्री ने श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का समापन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
Next articleव्यापारियों ने पुलिस से पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की