Advertisement
चमोली : बद्रीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के दर्शन की सुचारू व्यवस्था बनाने में पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में रविवार को यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची पुलिस अधीक्षक बढ़ती भीड़ को देख मन्दिर परिसर में भीड़ नियंत्रित करती दिखी। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से पुलिस की ओर किये जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया।
पुलिस अधीक्षक ने रविवार की बद्रीनाथ धाम की यात्रा के सुचारू संचालन के बद्रीनाथ धाम पर पुलिस व्यवस्था का जायजा भी लिया। वंही उन्होंने धाम में दुकानदारों, फड़-फेरी, कंडी वालों के सत्यापन का भी निरीक्षण किया। एसपी ने व्यापारियों व ठेली संचालकों को सड़क पर अतिक्रमण न करने के निर्देश भी दिए। बद्रीनाथ हाइवे के निरीक्षण के दौरान एसपी ने मारवाड़ी, गोविंदघाट व जोशीमठ क्षेत्र में स्वयं सड़क पर खड़े रहकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया।