अभिभावकों ने प्रशासन से प्रवक्ताओं की तैनाती का मांग उठाई

Advertisement

चमोली : जोशीमठ ब्लाॅक के राजकीय इंटर काॅलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने रिक्त प्रवक्ताओं के पदों पर शिक्षकों की तैनाती करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने मांग को लेकर को जिलाधिकारी वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने शीघ्र प्रवक्ताओं की तैनाती न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय इण्टर कॉलेज जखोला में वर्ष 2016 से हिन्दी, राजनीति विज्ञान व अर्थशास्त्र के प्रवक्ताओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं। ऐसे में उक्त विषयों में छात्र-छात्राएं स्वाध्याय करने को मजबूर हैं। कहा कि क्षेत्रीय छात्र-छात्राओं के पास पठन-पाठन का अन्य कोई भी विकल्प नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने विद्यालय में खेल मैदान न होने के चलते विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को मंच न मिलने की बात कहते हुए खेल मैदान निर्माण की मांग भी की है।

इस मौके पर वन पंचायत सरपंच मोहन सिंह, पार्वती देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, भारती देवी, दीपा देवी, दुर्गा देवी, सरोजनी देवी, मातबर सिंह, प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने बाल मित्र थाने का किया निरीक्षण
Next articleकरछी गांव में मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में सनसनी