सड़क के बीचोंबीच दुर्घटना को न्यौता दे रहा नाली पर बना गड़ढा

Advertisement

चमोली: जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन के समीप एमटी तिराहे पर बीते कई दिनों नाली के उपर लगी जारी पर किया डामर उखडने से गड़ढा बन गया है। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही बमुश्किल हो पा रही है। जबकि दुपहिया वाहन चालाकों को भी यहां खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर के आंतरिक मार्गों पर सीवर चैम्बर भी दुर्घटनाओं का न्यौता दे रहे हैं। लेकिन लोनिवि के अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि बारिश बंद होने के बाद भी सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरु नहीं किया गया है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर सरकारी मशीनरी की संवेदनशीलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Previous articleसावधान: इस मौसम में है डेंगू का खतरा, बचना है तो सुनिए AIIMS के विशेषज्ञों की सलाह
Next articleपुलिस ग्रेड पे को लेकर सीएम ने दिये आदेश