चमोली में तहसील दिवस के लिये रोस्टर हुआ निर्धारित : देखें कब और कँहा

Advertisement

चमोली : जिले में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से रोस्टर जारी किया गया है। जिसके तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 7 जून को थराली, 5 जुलाई को चमोली, 6 सितम्बर को जोशीमठ, 4 अक्टूबर को कर्णप्रयाग, 1 नवम्बर को घाट तथा 6 दिसम्बर को नारायणबगड में तहसील दिवस व बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण के साथ ही ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागीय स्टॉल के माध्यम से दी जाएगी। जिस हेतु सभी ळ जनपद स्तरीय अधिकारियों को सम्पूर्ण तैयारी के साथ पहुंचने के निर्देश दिये गए हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनदी में डूबा युवक का एसडीआरएफ ने बरामद किया शव
Next articleराज्यसभा सीट के चुनाव के लिए कार्यक्रम हुआ तय