जमानतियों ने वारंटी को बताया मृत, पुलिस ने ज़िंद धर दबोचा

Advertisement
  • 4 वर्ष से फरार चल रहे वारन्टी को पुलिस ने किया हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार

चमोली : पुलिस की ओर से चार वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अभियुक्त को जमानत दिलवाने वाले लोगों की ओर से उसे मृत बताया जा रहा था।

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामले का अभियुक्त किशन बम उर्फ सागर पुत्र सक्का बम निवासी नाई बाड़ा, पोस्ट व थाना थिरकु, जिला कालिकोट, नेपाल हाल निवासी गांधीनगर थाना कुल्लू हिमाचल प्रदेश जमानत पर छूटने के बाद से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। वंही अभियुक्त के जमानतियों के द्वारा अभियुक्त को मृत होना बताया गया था। ऐसे में कर्णप्रयाग न्यायालय की ओर से अभियुक्त की मृत्यु की तस्दीक के आदेश दिये गए थे। जिस पर पुलिस की ओर से 16 अगस्त को अभियुक्त के अंकित पते गांधीनगर कुल्लू हिमाचल प्रदेश पर दबिश दी गई। परंतु अभियुक्त नेपाली मूल का होने के कारण मौजूद नहीं मिला सर्विलांस की मदद तथा सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त को अन्य निवास स्थान बजोरा थाना भुंतर जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleहनुमान मंदिर में केक काटने पर विहिप ने उठाये सवाल
Next articleशासन, नोडल व केंद्र स्तर पर लम्बित वन भूमि प्रस्तावों का फॉलोअप करें अधिकारी : डीएम