मौसम हुआ साफ सुचारू हुई केदारनाथ यात्रा

Advertisement

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में दो दिनों से हो रही बारिश और बर्फवारी के बाद मौसम साफ होने के साथ ही प्रशासन की ओर से रोकी गयी यात्रा सुचारू कर दी गयी है। मौसम के साफ होने के बाद जिला प्रशासन व यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जिससे हजारों की संख्या में यात्रा पड़ावों पर रुके तीर्थयात्रियों की आवाजाही भी शुरू हो गयी है।

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि 24 मई तक राज्य के चारों धामों में 9 लाख 69  हजार हजार 6 सौ दस तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। यँहा बदरीनाथ धाम में 3,18, 396, केदारनाथ मन्दिर में 3,20, 833,  गंगोत्री में 1,90,482 और यमुनोत्री में 1,39,899 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जबकि हेमकुंड़ साहिब लोकपाल में अभी तक 8350 श्रद्धालु मत्था टेका चुके हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleचमोली-गोपेश्वर पालिकाध्यक्ष उप चुनाव की सरगर्मियां हुई तेज
Next articleगढ़वाल सांसद ने भगवान गोपीनाथ के किये दर्शन