अग्नि शमन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की तत्परता से बची युवक की जान

Advertisement

चमोली : गोपेश्वर में अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ ने पार्क में बेहोश पड़े एक युवक की जान बचा ली है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम कुछ बच्चों ने अग्निशमन विभाग के कार्यालय में आकर बताया कि जीरो बैंड पर बने गौरा देवी पार्क में एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा है। जिस पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को विभागीय वाहन से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक की हालत में सुधार बताया है। युवक की पहचान गोपेश्वर के सुभाष नगर मोहल्ले के पीयूष के रूप में की गई है।

 

Previous articleविहिप ने उदयपुर हत्या कांड के विरोध में किया प्रदर्शन
Next articleसरकार को गैरसैंण भूलने नहीं दूंगा : हरीश रावत