इंटरनेशनल ब्रांड को टक्कर दे रहा उत्तराखंड का ये स्टार्टअप 

Advertisement

देहरादून (अखिलेश डिमरी) : पिज़्ज़ा इटॉल्या ने बहुत ही कम समय में देहरादून में अपनी पहचान बना ली हैं। 2016 में शुरू हुआ ये स्टार्ट उप आज डोमिनोज , केअफसी, पिज़्ज़ा हट जैसे इंटर्नैशनल ब्रैंड्ज़ को टक्कर दे रहा हैं। सुभाष नगर कलेमेंट टाउन में अगर कभी देखें तो पिज़्ज़ा इटॉल्या डोमिनोज और केअफसी के बीच में अपनी छाप बना के बैठा हुआ हैं और लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के बाद पूरी तरह इन दोनो ब्रैंड्ज़ को बराबरी का कॉम्पटिशन देता हैं।

पिज़्ज़ा इटॉल्या की 4 ब्रैंचेज़ हैं निम्बुवाला, ईसी रोड, सुभाष नगर और सहस्त्रधारा रोड। यहाँ ग्राहक अपना पिज़्ज़ा स्वयं अपने सामने बनता हुआ देख सकते हैं। और कम्पेटिटिव ब्रांड के मुक़ाबले अपने दाम कम और लाइव किचन के कॉन्सेप्ट की वज़ह से इस ब्रांड ने बहुत जल्द ही लोकप्रियता हासिल की हैं । उत्तराखंड का अपना एक इंटरनेशनल लेवल का यह स्टार्ट अप लोगों को रोज़गार देने के लिए भी अनोखी पहल करता हैं। यहाँ आपको सभी स्टाफ़ पहाड़ी ही मिलेंगे व इन्होंने कोविड के दौरान अपने सबसे पुराने कर्मचारियो को 1-1 लाख की बाइक भी तोहफ़े में दी हैं। इस स्टार्टअप के साथ 1२9 लोग जुड़े हुए हैं ।

स्टार्टअप की संचालिका शिल्पा को 2019 में मुख्यमंत्री द्वारा युवा उद्यमी का अवार्ड भी मिल चुका हैं । स्वरोज़गार को अपनाने व रोज़गार के सादन को बढ़ावा देने में यह स्टार्टअप बहुत बखूबी कार्य कर रहा हैं ।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleदेहरादून के डीएम और एसपी बदले
Next articleउद्यान विभाग ने जिले में रोपे 56 सौ फलदार पौधे