खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत

Advertisement
  • एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाले शव

देहरादून: जिले के कालसी क्षेत्र के कोठ इच्छाड़ी में एक वाहन 150 मीटर खाई में गिर गया है। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की ओर से यहा रेस्क्यू अभियान चलाकर शवों को खाई से निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कालसी थाने की ओर से एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी गई। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले हिमांचल प्रदेश के नेखा निवासी दिलशाद (24) व डकोली निवासी पमिश (34) पुत्र रामानंद के साथ ही अज्ञात युवक के शव को रेस्क्यू कर पुलिस को सौंपा। पुलिस की ओर से अज्ञात युवक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम में मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर, आरक्षी विक्रम सिंह, रजत तोमर, लक्ष्मण सिंह, अमित चंद, सुनील तोमर और पैरामीडिक्स मन्नू धीमान शामिल थे।

Previous articleप्रेम – प्रसंग के चलते सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े लड़की और मां को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ पहुंचा थाने
Next articleसीएम ने खटीमा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजली दी