नदी में बहे दिल्ली के तीन पर्यटक

Advertisement
  • एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने खोज बचाव अभियान चलाकर एक शव किया बरामद, 2 की खोजबीन जारी

नई टिहरी : जिले के शिवपुरी पास गंगा नदी में नहाते हुए दिल्ली के तीन पर्यटक डूब गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक युवक का शव बरामद कर लिया है। जबकि दो युवकों का अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना में डूबे दो सगे भाई और एक उनका मित्र बताया जा रहा है।

मुनीकीरेती थाने के एसएसआई रमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को शिवपुरी स्थित आइटीबीपी कैंप के पास रोहिणी नई दिल्ली निवासी शुभम (22) पुत्र मोहनलाल और उसका भाई कार्तिक (20 ), उनका मित्र दिव्यांशु (20) पुत्र अजय सिंह निवासी नजफगढ़ हरफूल विहार, नई दिल्ली नदी में नहाते हुए अचानक गंगा के तेज धारा के साथ बह गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।  एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया कि करीब 9 लोगों का एक दल यंहा ऋषिकेश की ओर आया था। जिनमे से उक्त तीनों शिवपुरी पहुंचे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में शुभम का शव गंगा से बरामद कर लिया गया है। जबकि, कार्तिक और दिव्यांशु की तलाश जारी है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleमुख्य सचिव ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा की
Next articleपिंजरे में बंद गुलदार को जलाकर मारने पर दर्ज हुआ मुकदमा