व्यापारियों ने पुलिस से पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की

Advertisement

चमोली : बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के गौचर पड़ाव के व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से गौचर खेल मैदान में स्थानीय लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने की मांग उठाई है। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने मामले में पुलिस चैकी गौचर में ज्ञापन दिया है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि पार्किंग की कमी के चलते यात्रा सीजन को देखते हुऐ मेला मैदान के एक हिस्से में अस्थाई पार्किंग बनाये जाने से हाईवे पर वाहनों के खड़े होने की समस्या से जहां निजात मिल सकेगी। वहीं नगर में जाम की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। कहा गौचर मुख्य बाजार में जाम के कारण अक्सर स्कूली बच्चों, राहगीरों सहित व्यापारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleयात्रा मार्गों पर रात्रि दस बजे तक हो सकेगी वाहनों की आवाजाही
Next articleउद्धव व कुबेर जी की डोली के साथ शंकराचार्य गद्दी पहुंची बदरीनाथ : वीडियो देखें