व्यापारियों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई

Advertisement

गौचर : नगर में बंदरों के उत्पात से परेशान व्यापारियों ने तहसील प्रशासन और वन विभाग से समस्या के समाधान की मांग उठाई है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश लिंगवाल व उपाध्यक्ष हरीश नयाल का कहना है कि गौचर में बंदरों का आतंक से बच्चों और बुजुर्गों का घर से निकला मुश्किल बना हुआ है। बंदरों के झुंड यहां झपटा मार कर लोगों को चोटिल कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर मेें डाकघर में आपरेटर की व्यवस्था न होने से यहां आधार कार्ड बनाने वाली मशीनें धूल फांक रही हैं। जबकि स्थानीय लोगों को आधार कार्ड बनवाने और सुधार के लिये दर-ब-दर भटकना पड़ रहा है।

इस मौके पर सुनील पंवार, विजय प्रसाद डिमरी, भूपेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleईमानदारी से परीक्षा देने वालों को नहीं होने दिया जाएगा निराश : सीएम
Next articleनगर पंचायत ने कूड़े से की 87 हजार की आय