521 दिन में हुआ खांखरा-नरकोटा के बीच टनल का कार्य पूरा

Advertisement

गौचर (प्रदीप लखेड़ा) : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के एडिट 6 ए के पैकेज 7 ए पर दो किमी लंबी टनल आर-पार खांखरा से नरकोटा के बीच बनाई गई है टनल टनल को पूरा करने में लगा 521 दिन का समय 125 किमी ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेल लाइन पर पहली बार हुई सुरंग आर-पार रुद्रप्रयाग। पहाड़ के लोगों का रेल देखने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। इसी कड़ी में ऋषिकेश कर्णप्रयाग 125 किमी लंबी रेलवे लाइन पर पहली बार दो किमी सुरंग आर-पार हुई है।

बता दें, सुरंग नरकोटा और खांखरा के बीच में बनाई जा रही है। पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच इस टनल का निर्माण कार्य किया गया है। टनल का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड को एडिट 6 ए के पैकेज 7 ए की इस टनल को आर-पार करने में एक साल से भी कम समय लगा है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleएसडीआरएफ ने लापता विदेशी पर्यटक को किया सकुशल रेस्क्यू
Next articleसीएम ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से नैनी सैनी एयरपोर्ट को अपग्रेड करने की मांग की