नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

Advertisement
  • एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने बच्चों के शव किये रेस्क्यू। 

देहरादून : जिले के नकरौंदा क्षेत्र में बहने वाले नदी में बने भंवर में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गयी है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने बच्चों के शवों को निकालकर पुलिस को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात जनपद नियंत्रण कक्ष देहरादून की ओर से हर्रावाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत नकरौंदा जीरो पॉइंट के पास 4 बच्चे जो दोपहर में स्नान हेतु रवाना हुई थे। उनमें से 2 बच्चों के लापता होने और उनके कपड़े नदी तट पर मिलने की सूचना एसडीआरएफ को दी। जिस पर कॉन्स्टेबल दरमान सिंह मौके पर पहुंचे। जँहा डीप डाइवर मातबर ने गहन सर्चिंग कर दोनों बच्चों के शव को गहराई से बरामद कर बाहर निकाला गया व जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों की सूची

1. प्रिंस कठैत पुत्र अतुल सिंह कठैत निवासी लेन नंबर 4 सैनिक कॉलोनी बालावाला देहरादून।

2. शुभम असवाल पुत्र एमएस असवाल निवासी लेन नंबर 4 सैनिक कॉलोनी बालावाला देहरादून।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleबदरीनाथ विधायक ने सुलझाया तीन वर्ष पुराना सड़क विवाद
Next articleवाहन दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल