नरकोटा हादसा मामले में दो लोग गिरफ्तार

Advertisement

रुद्रप्रयाग : बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप सेंटरिंग ढहने से हुए हादसे में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वंही मामले में न्यायालय ने दोनों गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें, बीते दिनों बद्रीनाथ हाईवे पर नरकोटा में पुल की सेटरिगं के नीचे दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। कार्यवाही के दौरान कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियुक्त ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा, निवासी हिमाचल प्रदेश, हाल पता प्रोजेक्ट मैनेजर, आरसीसी कम्पनी, नरकोटा, रुद्रप्रयाग तथा अभियुक्त मुकेश गुप्ता पुत्र चंद्र सेन गुप्ता, निवासी विकास नगर, देहरादून हाल पता ब्रिज इंजीनियर, आरसीसी कम्पनी नरकोटा, रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेेेश किया जंहा से न्यायालय ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नरकोटा के समीप हुए हादसे में मृतको के परिजनों की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो की गिरफ्तारी की गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

आयुष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग

 

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous article6 सितंबर से नीति घाटी में आयोजित होगी नन्दा जात यात्रा
Next articleजमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में