ऋषिकेश: मुनी की रेती नगरपालिका में आज धर्म जागरण समिति ने आकर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पालिका में ताला जड़ दिया. इस दौरान पालिका के कर्मचारी और अधिशासी अधिकारी सभी पालिका में बंद रहे. समिति के लोगों की मांग है कि मुनी की रेती क्षेत्र से गौशाला में गई गायों के चारा और उनके रखरखाव को लेकर पालिका धन उपलब्ध करवाएं, जिससे उन गायों का भरण पोषण हो सके.
इस धरने के दौरान करीब 50 से 60 लोगों ने मुनिकीरेती पालिका को घेर लिया और उसके खिलाफ जमकर नारे लगाए समिति के सदस्य पीयूष धीमान ने बताया कि मुनी की रेती नगरपलिका ने वादा किया था कि वह 10 दिनों तक लगातार गायों के लिए चारा देंगे लेकिन वे अपने वादे से मुकर रहे हैं, जिस कारण गाय हर दिन दम तोड़ रही हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पालिका गौशाला का लाखों रुपए भी बकाया नहीं दे रही है.
इस दौरान हमारा उत्तराखंड की टीम ने नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
हैरानी की बात है कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गायों की स्थिति इतनी बुरी है कि शासन और प्रशासन भी उनका खर्चा उठाने में झिझक रहा है और यह सब हो रहा है गाय की रक्षा के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा सरकार में.