Advertisement
चमोली : बद्रीनाथ हाईवे पर तीर्थयात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से राजस्थान के तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को पीएचसी पांडुकेश्वर में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार राजस्थान की चुरू तहसील के भमसी गांव निवासी महिपाल जाट (45) पुत्र रामचंद्र, चन्द्रावली (35) पत्नी दाताराम व नव्या (8) पुत्री दाताराम बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान वाहन पर ब्रेक न लगने से वाहन पहाड़ी से जा टकराया जिससे वाहन में सवार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घायलों की चिकित्सालय में भर्ती कराया। जँहा चिकित्सकों ने सभी की स्थिति सामान्य बताई है।