खाई में गिरा वाहन, 5 लोगों की मौत

Advertisement
  • दुर्घटना के दौरान वाहन में लगी आग, सवार बुरी तरह झुलसे

नई टिहरी : जिले के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कमांद के पास कोटी गाड़ में केदारताल-गंगोत्री जा रहा पश्चिम बंगाल के ट्रैकरों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में वाहन के टैंक में आग लगने के चलते ट्रैकर में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है।

जानकारी के अनुसार मदन मोहन भुइयां (61) पुत्र हरिपद भुइयां, उनकी पत्नी झुमरू भुइयां (59), पुत्र नीलेश भुइयां सभी निवासी 19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनापुर पचसियार कोलकाता पश्चिम बंगाल, प्रदीप दास (47) पुत्र गणेश दास निवासी श्याम रोड नेथाई 24 परगना पश्चिम बंगाल, देवमाल्या देव (43) पुत्र निमाई चंद्र देवनाथ निवासी बेडकपुर पश्चिम बंगाल और वाहन चालक आशीष (35) पुत्र प्रेमदास निवासी मुखबा हर्षिल उत्तरकाशी ट्रैकर से गंगोत्री के केदाराताल ट्रेकिंग के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनका वाहन दोपहर बाद साढ़े तीन बजे अचानक अनियंत्रित होकर ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटीगाड़ में अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के दौरान वाहन में ब्लास्ट हो गया। जिससे वाहन में सवार चालक सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार किशन सिंह महंत के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर राजस्व उप निरीक्षक विजेंद्र रमोला, प्रवीन, होमगार्ड मनोहर लाल ने स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जँहा से शवों को रेस्क्यू कर शवो को पोस्ट मार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया है। वाहन में रसोई गैस सिलेंडर होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस मामले की पुष्टि जांच के बाद होने की बात कही गयी है।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleसर्च अभियान के दौरान मिला लापता पर्यटक का शव
Next articleलाटू धाम वांण पहुंची विश्वनाथ जगदीशिला डोली, भक्तों नें मनौती मांगी