विहीप ने हाईवे का पुस्ता ढहने पर कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा

Advertisement

चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर पुरसाड़ी में बारिश के चलते ध्वस्त हुए पुस्ते को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। मामले में परिषद के विभाग मंत्री पवन राठौर ने मामले में चमोली कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कर निर्माणदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई कर धन की वसूली की मांग उठाई है।
विहिप के विभाग मंत्री पवन राठौर का कहना है कि चार धाम सड़क परियोजना का निर्माण आम जनता की टैक्स के धन से किया जा रहा है। ऐसे में पुस्ते के क्षतिग्रस्त होने से कंपनी की ओर से गुणवत्ता की अनदेखी कर करोड़ों की सरकारी धनराशि के दुरुपयोग की बात स्पष्ट हुई है। वहीं हाईवे के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को खासी दिक्कतें हो रही है। ऐसे में प्रशासन, शासन और सरकार से मामले में कार्रवाई करते हुए हिलवेज कंपनी के संचालकों से धनराशि की वसूली की मांग उठाई गई है। साथ ही उन्होंने सड़कों के निर्माण कार्य कर रही कंपनियों की सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी तय करने की भी मांग उठाई है।

Previous articleबेतरतीब जल निकासी से फाकी के 35 परिवार खतरे की जद में
Next articleकर्णप्रयाग में ध्वस्त हुआ बदरीनाथ हाईवे का 30 मीटर हिस्सा