विहिप ने उदयपुर हत्या कांड के विरोध में किया प्रदर्शन

Advertisement

गौचर : उदयपुर राजस्थान में हुयी कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में विहप कार्यकर्ताओं ने रविवार को नगर में रैली निकालकर प्रदर्शन कर हत्यारोपियों का पुतला फूंका।

विहिप कार्यकर्ताओं ने नगर में  रामलीला मैदान में एकत्रित होकर दहन किया । विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष भगवती प्रसाद खंडूरी के नेतृत्व में ग्रैफ चौराहे से पुलिस चौकी तक निकाले गये जलूस में बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी आदि हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं नें भी भाग लिया । इसके बाद रामलीला मैदान में आयोजित हुयी सभा में कन्हैयालाल के हत्यारों को कड़ी सजा दिए जानें , आतंकवादियों शरारती तत्वों और फड़ फेरी के नाम पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे बाहरी असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखनें की माँग प्रमुखता से की गयी । प्रदर्शनकारियों में विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल, प्रताप लूथरा, सुशील सेमवाल, अर्जुन भंडारी, जयकृत बिष्ट, अनिल नेगी, नवीन टाकुली, सौरभ कंडारी, सुनील पुजारी, चैतन्य बिष्ट, गजेंद्र नयाल, मुकेश नेगी, सुनील शैली, युद्धवीर खत्री, जगदीश जोशी, रोशन कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे ।

Previous articleचमोली जिले में 20 ग्रामीण सडकें बारिश से अवरुद्ध
Next articleअग्नि शमन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की तत्परता से बची युवक की जान