ग्रामीणों ने अध्यापिका पर स्कूल बन्द करने की साजिश करने का लगाया आरोप

Advertisement

चमोली : जिले के मष्टगांव के ग्रामीणों ने अध्यापिका पर विद्यालय बन्द करने की साजिश का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर कार्यवाही कर विद्यालय का संचालन यथावत करने की मांग की है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य जिलासू सलमा बेगम व ग्राम प्रधान अनीता देवी का कहना है कि पोखरी ब्लाक के मष्टगांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2014 से 2020 तक एक दो छात्रा व वर्ष 2020-21 में एक छात्रा थी। लेकिन विभाग की ओर से बच्चियों के भविष्य को देखते हुए विद्यालय का संचालन जारी रखा। लेकिन विद्यालय में तैनान अध्यापिका दो छात्रा के पठन-पाठन के लिये अपने निवास लंगासू से 5 किमी दूर नहीं जाना चाहती थी। जिसके चलते अध्यापिका ने कोविड़ काल का लाभ लेते हुए पंजीकृत छात्राओं के अभिभावकों को विद्यालय बन्द होने की जानकारी देकर गांव से 3 किमी दूर प्राथमिक विद्यालय झीलोटी में प्रवेश की बात कही। लाकड़ाउन होने के चलते जंहा ग्रामीण मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दे सके। वंही छात्राओं के अभिभावकों ने अध्यापिका के कहने पर छात्राओं का प्रवेश प्राथमिक विद्यालय झीलोटी में करवा दिया। जिसके चलते गांव का विद्यालय बिना विभागीय आदेश के बन्द हो गया। ऐसे वर्तमान में गांव की 3 छात्राएं जंहा पढ़ाई के लिये 3 किमी की पैदल दूरी नाप रहे हैं। वंही गांव के 3 छोटे बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो गए हैं। उन्होंने मामले में जिलाधिकारी से जांच कर दोषी अध्यापिका पर कार्रवाई करने व विद्यालय का संचालन पूर्व की भांति यथावत करने की मांग की है।
इधर मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं है। जानकारी लेकर ग्रामीणों की शिकायत को देख जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर आशीष चन्द्र, नरेश चन्द्र, सुनील मैठाणी, विश्वेश्वर प्रसाद, राकेश चन्द्र आदि मौजूद थे।
सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleगोपेश्वरवासियो ने सुनसान स्थानों पर निगरानी बढाने की उठाई मांग
Next articleभूमि प्रतिकर की विसंगतियों को लेकर रेल मंत्री से मिले महाराज