भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को ग्रामीण काट रहे दफ्तरों के चक्कर

Advertisement

चमोली : पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण के लिये अधिग्रहीत ग्रामीणों की नाप भूमि का भुगतान नहीं किया है। ऐसे में यँहा अपनी भूमि के मुआवाजे के भुगतान के लिये दफ्तारों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर 15 दिनों में मुआवाजा वितरण प्रक्रिया शुरु न किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

स्थानीय निवासी गंगा सिंह, यशवंत सिंह और चंदन सिंह का कहना है कि क्षेत्र के सरतोली और भतंग्याला गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2009-10 में सरतोली और भतंग्याला के ग्रामीणों की नाप भूमि का अधिग्रहण किया। लेकिन वर्तमान तक अधिग्रहीत भूमि के मुआवजे का वितरण नहीं किया है। ऐसे में ग्रामीणों में विभागीय अधिकारियों की सुस्त कार्य प्रणाली को देखते हुए आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया है।

ज्ञापन में महेंद्र सिंह, जोध सिंह, बलवीर सिंह, इंद्र सिंह, पूरण सिंह, रघुवीर सिंह, भोपाल सिंह, रघुनाथ सिंह, भरत सिंह, कलम सिंह, पार सिंह आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleऋषिकेश वालों के लिए हरियाणा से लाई गई थी शराब, मंसूबे हुए फेल
Next articleकांग्रेस के आई टी सेल के प्रदेश सचिव का निधन