प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

Advertisement

चमोली : जीआईसी चौनघाट में प्रवक्ताओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की तैनाती की मांग को लेकर शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। यहां शुक्रवार को रामणी, पडेरगांव और घूनी की ग्रामीण महिलाओं ने धरना देकर मांग पर शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई है।
बता दें कि वर्ष 2017-18 में उच्चीकृत जीआईसी चौनघाट में प्रधानाचार्य सहित 5 प्रवक्ताओं के पद रिक्त हैं। ऐसे में विद्यालय में इंटर स्तर पर अध्ययनरत 156 छात्र-छात्राएं स्वाध्याय कर अपना भविष्य संवार रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से शिक्षा विभाग के साथ ही जिलाधिकारी व शिक्षा मंत्री से प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग की गई है। लेकिन जिले में 47 प्रवक्ताओं की तैनाती के बाद भी विद्यालय में एक भी प्रवक्ता की तैनाती नहीं की गई। जिसके चलते नाराज ग्रामीणों की ओर से बच्चों के भविष्य को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। ग्राम प्रधान रामणी, सूरज पंवार, ग्राम प्रधान घूनी लखपत सिंह व ग्राम प्रधान पडेरगांव पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि यदि शीघ्र विभाग की ओर से प्रवक्ताओं की तैनाती को लेकर कार्रवाई नहीं की जाती तो वे आंदोलन तेज कर देंगें।
इस मौके पर नंदी देवी, जानकी देवी, विमला देवी, तुली देवी, पंकज कुमार, चन्द्रमोहन सिंह रावत, जयवीर सिंह, कुलदीप सिंह, पुष्कर सिंह, सोहन सिंह, करण सिंह, मनीष प्रसाद, हुकम सिंह, गबर सिंह, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleटूटने जा रहा है कई सालों का रिकॉर्ड, इस बार चारधाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री
Next articleआईपीएस डॉ. विशाखा अशोक भदाणे को मिलेगा मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन अवॉर्ड