ग्रामीणों ने पैदल मार्ग के सुधारीकरण की मांग उठाई

Advertisement

चमोली : दशोली ब्लाॅक के सिरौं गांव के ग्रामीणों ने समीपवर्ती गांवों, जंगल और विद्यालय से जोड़ने वाले पैदल मार्ग के सुधारीकरण की मांग उठाई है। सरपंच धर्मेंद्र, सुनील नाथन बिष्ट और ममंद उषा कनवासी का कहना है उक्त पैदल मार्ग गांव को टंगसा और कठूड़ गांवों से जोड़ने के साथ ही ग्रामीणों जंगल व बच्चों के स्कूल जाने का मुख्य मार्ग है। लेकिन रख-रखाव के अभाव में पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर पुस्ते क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। जिससे यहां आवाजाही खतरनाक बनी हुई है। कहा कि यदि शीघ्र पैदल रास्ते का सुधारीकरण नहीं किया गया। तो यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Previous articleअंकिता हत्याकांड को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
Next articleसमूह ग की  23 परीक्षाओं के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी