चमोली : जिले के ईराणी, बोना, भनाली और पाणा गांव के ग्रामीणों को बरसात में अपने गांवों तक जाने को जान जोखिम में डालकर आवाजाही नहीं करनी होगी। यहां भनाली गदेरे में ग्रामीणों की सुगम आवाजाही के लिये पीएमजीएसवाई की ओर से पैदल पुल निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें निजमूला घाटी के ईराणी और पाणा गांवों भनाली गदेरे में वर्ष 2013 की आपदा में पैदल पुल बह गया था। जिसके बाद से यहां ग्रामीणों की ओर से प्रतिवर्ष मानसून के दौरान यहां बल्लियों के सहारे पुल निर्माण कर आवाजाही की जा रही थी। ऐसे में ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी की ओर से मामले में पीएमजीएसवाई से यहां स्थाई पैदल पुल निर्माण की मांग की गई। जिस पर अब शासन से मिली स्वीकृति के बाद पीएमजीएसवाई की ओर से यहां 20 मीटर स्पान के पुल निर्माण की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसमें निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि 2 माह निर्धारित की गई है। ऐसे में अब ईराणी, बोना, भनाली और पाणा की 25 सौ की आबादी को यहां मानसून के दौरान आवाजाही के लिये सुरक्षित सुविधा मिलने की आस जग गई है।