व्यापार मंडल ने पुलिस अधीकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

Advertisement

चमोली : जिले के पांडुकेश्वर में साधु से हुई 3 लाख की लूट की घटना का खुलासा करने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा थाना गोविन्दघाट के अधिकारियों व कर्मचारियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

बता दें, पाण्डुकेश्वर क्षेत्र में 21 जून को एक साधु से हुई लूट की घटना का थाना गोविन्दघाट की टीम द्वारा खुलासा करने व लूटेरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है। जिसे लेकर गोविन्दघाट में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा थाना गोविन्दघाट की पूरी टीम को सम्मानित किया गया। व्यापारियों ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी और लूट जैसी वारदात में कमी आएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने व्यापारियों को अन्य समस्याओं के निराकरण का भी आश्वासन दिया। उन्होने व्यापारियों से सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्रकाश की व्यवस्था रखने की बात कही।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleग्रामीण दो किमी की दूरी से पानी ढोकर रहे रोजमर्रा के काम
Next articleपुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने किया दवाई की दुकानों का निरीक्षण