महिला ने नदी में लगाई छलांग, हुई लापता

Advertisement
  • एसडीआरएफ और पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी

जोशीमठ: ब्लाॅक के लाता गांव में एक महिला ने धौली गंगा में छलांग लगा दी है। यहां नदी का बहाव तेज होने के चलते महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस के अनुसार जौंज गांव निवासी यशपाल सिंह डुंगरियाल की 34 वर्षीय पत्नी नंदा इन दिनों अपने मायके लाता आई हुई थी। वह मानसिक रुप से परेशान होने के चलते अक्सर घर से भागने का प्रयास कर रही थी। ऐसे में वीरवार की सुबह नंदा घर से भागने लगी तो उसके भाई अवतार ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन किसी तरह से अवतार की पकड़ से खुद को छुड़ाकर धौली गंगा में जा कूदी। जिसके बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद से एसडीआरएफ और पुलिस के साथ ही परिजनों की ओर से महिला की नदी तटों पर खोजबीन कर रही है।

Previous articleकृष्ण जन्माष्टमी 2022: जाने कब लें जन्माष्टमी का व्रत, ऐसे मिलेगी कन्हैया की कृपा
Next articleकाम की बात : मतदाता कार्ड को आधार से लिंक करने को लगेंगे प्रशिक्षण शिविर