गोपेश्वर महाविद्यालय में योग कार्यशाला सम्पन्न

Advertisement

चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के बीएड विभाग की ओर से तीन दिवसीय योग कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया है। महाविद्यालय में 3 दिनों तक अध्यापक प्रशिक्षुओं के लिए योग की प्रासंगिकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का समापन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया।

कार्यशाला के समापन के अवसर पर पुष्पा पासवान ने कहा कि योग व्यक्ति का मानसिक और आध्यात्मिक विकास करने में सहायक सिद्ध होता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में योग का विशेष महत्व है। वंही विशिष्ट अतिथि प्रो. एमएस पंवार ने कहा कि योग से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं तथा योग ही एक ऐसा साधन है कि जिसके द्वारा ही विश्व में शान्ति स्थापित की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि द्वितीय श्री कुलदीप गैरोला मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के सभी प्रकार के भय और दोष समाप्त करती है, जिससे मनुष्य महामानव की श्रेणी में आता है। प्रभारी प्राचार्य व कार्यशाला के संयोजक डॉ. बी सी शाह ने कहा कि योग हमें सामाजिक जीवन में उत्तम प्रकार से कर्म करना सिखाता है। जिससे हमारा जीवन सफल हो जाता है। योग प्रशिक्षिका श्रीमती संगीता नेगी ने कहा कि योग भारत की एक ऐसी प्राचीन सम्पदा है, जो व्यक्ति को सफल और लम्बा जीवन देता है तथा समस्त विश्व की कल्याण की कामना करता है। मंच संचालन डॉ विधि ढ़ौंडियाल ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ ममता असवाल, डा. अखिलेश कुकरेती, डॉ ललित तिवारी, डॉ मनोज नौटियाल, डा एस एल बटियाटा, डॉ सबज कुमार, डॉ अखिल चमोली, डॉ हिमांशु बहुगुणा, डॉ कुलदीप नेगी, डॉ चन्द्रेश, डॉ बी पी देवली, डॉ ए के सैनी, डॉ आर के यादव, डॉ बबीता, डॉ रुपिन, डॉ समीक्षा, श्वेता, अंजली, प्रिया, श्रद्धा, प्रीति, पुष्पेंद्र आदि उपस्थित थे।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleनगर पंचायत ने कूड़े से की 87 हजार की आय
Next articleप्रेम – प्रसंग के चलते सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े लड़की और मां को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ पहुंचा थाने