सेल्फी लेने में लापरवाही बरती तो युवक की गई जान

Advertisement

देहरादून : टिहरी जिले के थाना देवप्रयाग में तोता घाटी मन्दिर के समीप एक युवक की खाई में गिरने से मौत हो गयी है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने युवक को खाई से निकालकर पुलिस को सौंपा।

गौरतलब है कि बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी के पास उक्त युवक नाम मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी दिल्ली कैंट प्रह्लाद पुर गांव पालम दिल्ली , उम्र 29 वर्ष सेल्फी लेते वक्त गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में युवक की मौत मौके पर ही हो गयी। जिसके बाद सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

सोशल ग्रुप्स में समाचार प्राप्त करने के लिए निम्न समूहों को ज्वाइन करे.
Previous articleVIDEO: बीच सड़क में युवक को पड़ा मिर्गी का दौरा, पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
Next articleजनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत आयोजित हुई गोष्ठि