चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर, अतिक्रमण पर चला कानून का डंडा

Advertisement

*कोतवाली नगर हरिद्वार*

*चारधाम यात्रा की तैयारी जोरों पर, अतिक्रमण पर चला कानून का डंडा*

*कप्तान के निर्देश पर फोर्स के साथ सड़क पर उतरे शहर कोतवाल*

*सड़क घेर रहे दुकानदार आए कार्यवाही की जद में, 31 का कटा चालान*

*व्यापारियों को पुलिस के स्पष्ट निर्देश, तय दायरे में रहे सामान*

*सड़क पर दिखा अतिक्रमण तो पुलिस नियम के मुताबिक लेगी एक्शन*

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चारधाम यात्रा शुरु होने से पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच आज हरिद्वार सिटी कोतवाली पुलिस ने पोस्ट आफिस तिराहा से भीमगौडा बैरियर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

नो-इंट्री जोन में ई-रिक्शा का प्रवेश शत-प्रतिशत प्रतिबंधित करने को लेकर आमजन और यात्रियों प्रशंसा प्राप्त करने के बाद हरिद्वार पुलिस ने दुकानदारो द्वारा सडक पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज चलाए गए अभियान में अपर रोड में अतिक्रमण करने पर 31 दुकानदारों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹7750/- जुर्माना वसूला गया।

Previous articleआईटीबीपी और क्षेत्रीय पशुपालकों को सहयोग प्रदान करने हेतु महत्वपूर्ण पहल
Next articleएसएसपी के निर्देश पर आमजन को जागरूक करने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत लगातार जारी