इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने मॉकड्रिल कर भीड़ बढ़ने से आई मानव जनित आपदा “भगदड़” के दौरान अपनी अपनी भूमिका को परखा

Advertisement

हरिद्वार । “इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने मॉकड्रिल कर भीड़ बढ़ने से आई मानव जनित आपदा “भगदड़” के दौरान अपनी अपनी भूमिका को परखा”।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह के मुख्य संयोजन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ० नरेश चौधरी के नेतृत्व में गत दिवस की गई “चार धाम यात्रा” के अंतर्गत अत्यधिक यात्रियों/ श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मची भगदड़ की मॉकड्रिल के तहत इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने भी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मानव जनित आपदा ‘भगदड़’ के होने पर किस प्रकार जिला प्रशासन का स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाते हुए सहयोग किया जाएगा तथा जनमानस के जानमाल की सुरक्षा की जाए, इस प्रकार के चुनौती पूर्वक कार्यों की परख की। जिलाधिकारी ने इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के दायित्वों की समीक्षा उपरांत इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ० नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि अन्य सहयोगी स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को भी आपदा से पूर्व, आपदा आने पर एवं आपदा समाप्ति पर किस प्रकार सामंजस्य स्थापित कर एक साथ चुनौती पूर्ण टास्क करने हैं, पूर्ण रूप से प्रशिक्षित किया जाए। एवं स्वयंसेवकों को आवश्यक सामान/संसाधनों को भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक को अपने-अपने दायित्व का पूर्ण रूप से ज्ञान होना चाहिए। तथा किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए। सभी को स्पष्ट हो कि उनका क्या करना है। जिलाधिकारी ने सचिव डॉ० नरेश चौधरी को सभी स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों को एक ही साथ इंडियन रेडक्रॉस के नेतृत्व में प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ० नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि भगदड़ की मॉकड्रिल के अंतर्गत रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने भी घटनास्थल पर बिना समय गंवाए शीघ्रता से पहुंचकर प्रभावित जनमानस को यथासंभव प्राथमिक सहायता देकर घायलों को भी शीघ्र अति शीघ्र अस्पताल पहुंचाने में सक्रिय सहभागिता की। डॉ० नरेश चौधरी ने जिलाधिकारी को आश्वासित किया कि इंडियन रेडक्रॉस द्वारा आपदाओं के प्रति जागरूकता अभियान समय-समय पर चला कर जनमानस को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा जिससे आपदाओं का न्यूनीकरण किया जा सके। मॉक अभ्यास के दौरान इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से साक्षी बिष्ट, अंकुश रावत, संपदा रोतेला, शिवानी जुगरान, अंकिता बडौनी, फैजल निशा, शीतल कुकरेती, रिया, तन्नु, शिवानी मीना, दिवयान्ग्री, दिवान्सी, अभिषेक शर्मा, गौरव कुमार, केशव नौटियाल, मंजीत कुशवाहा, पंकज सैनी, कीर्ति बिष्ट, आंचल चौहान, अमन प्रताप, तुसार सैनी एवं पूनम आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

Previous articleमुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया
Next articleभेल में विशिष्ट तकनीकी अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन