उत्तराखंड सरकार ने पहलगाम जम्मू कश्मीर मैं हुए आतंकी हमले पर शोक प्रकट किया 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हमले में 28 मौतें हुई हैं, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट हैं। मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय लोग भी बताए जा रहे हैं। यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक आतंकी हमला है। स्थानीय प्रशासन ने श्रीनगर में इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है और लोगों की मदद के लिए फोन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं 0194-2457543, 0194-2483651 और मोबाइल नंबर 7006058623 भी दिया गया है। पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहिए एनबीटी ऑनलाइन के साथ।

Previous articleमा0 सीएम की अपेक्षानुसार, राष्ट्रीय महत्व के प्राजेक्ट पर सभी रूकावटे समयबद्ध करें दूरःडीएम 
Next articleज्योतिर्लिंग में भगवान शिव का वास, दर्शन मात्र से ही जन्म जन्मांतर के पाप और कष्टों से मुक्ति: आचार्य पंडित रामानंद दूबे