एसडीआईएमटी में उमंग फैस्ट 205 का आयोजन 

Advertisement

हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान उंमग 2025 फैस्ट का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की कोर्डिनेटर दिव्या राजपूत एवं विकास अग्रवाल ने बताया कि ये उमंग फैस्ट 2025 तीन दिन का कार्यक्रम है, जो आज 27 मार्च 2025 से प्रारम्भ होकर 29 मार्च 2025 तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न आउटडौर खेलों के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा । खेल कोर्डिनटर पंकज चौधरी ने बताया कि आज प्रथम दिन वॉलीबॉल, लॉंग जम्प, टग ऑफ वॉर खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें वॉजीबॉल में हितेश सुदन की टीम विजयी हुई, लॉंग जम्प गर्ल्स में रिया चौहान बी0बी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर, प्रथम एवं दिव्या सक्सेना द्वितीय रही एवं बॉयस में भानु सुदन प्रथम एवं आशु शर्मा द्वितीय रहें।

इस अवसर पर संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी, अशाक कुमार गोतम, अंजुम सिद्दकी, अनुराग गुप्ता, आशिष कुमार, प्रशांत कुमार, उमेश कुमार, दीप्ती चौहान, श्री धीमान, कशिश धीमान, वैशाली चौहान, त्रिशु अवस्थी, दिलकुश , देवेन्द्र रावत, धरणी धर वाग्ले, वर्षा मंमगाई, ज्योति राजपूत, उपस्थित रहें।

Previous article1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र
Next articleअश्लीलता परोश धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वालों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई