कोटक हेल्थ केयर द्वारा उप जिला चिकित्सालय रुड़की को भेट की एंबुलेंस, जिलाधिकारी ने झंड़ी दिखाकर किया रवाना

Advertisement

हरिद्वार । कोटक हेल्थ केयर द्वारा उप जिला चिकित्सालय रुड़की को भेट की गई एंबुलेंस को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरी झंड़ी दिखाकर किया रवाना।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में ऐसे लोगों का होना बहुत जरूरी है जो नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते रहे । एंबुलेंस के लिए कोटक हेल्थ केयर के एमडी हर्ष तिवारी को बधाई भी दी । कोटक हेल्थ केयर रुड़की के एमडी हर्ष तिवारी ने बताया कि गरीब और असहाये लोगों के लिए ये एंबुलेंस दी है ,ताकि हर वर्ग के लोगों को मदद मिल सके आगे भी हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा,सीएमओ आरके सिंह, फाइनेंशियल एडवाइजर शशिकांत राव आदि अन्य लोग भी मौजूद थे।

Previous articleराज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर “जन सेवा” थीम पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
Next articleआन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने 39 करोड़ रुपए किये स्वीकृत: विधायक ने जताया आभार