ग्रामोत्थान परियोजना की वार्षिक कार्य योजना एवं प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न

Advertisement

हरिद्वार,। मुख्य विकास अधिकारी महोदया के निर्देशन में जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान परियोजना, श्री संजय सक्सेना की अध्यक्षता में समस्त विकासखंडों में संचालित परियोजना गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, और सीएलएफ स्टाफ ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य वार्षिक कार्य योजना एवं बजट (AWPB) 2024-25 के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी वर्ष 2025-26 की कार्य योजना पर चर्चा करना था।

बैठक की शुरुआत में अल्ट्रापुवर और एंटरप्राइजेज घटक के तहत विकासखंडवार प्रगति की समीक्षा की गई। यह पाया गया कि कुछ विकासखंडों में लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि आगामी तीन दिनों के भीतर लंबित लक्ष्यों को पूरा किया जाए।

सीएलएफ स्तर पर बिजनेस प्रमोटर्स की भूमिका को सशक्त बनाने और व्यवसायिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए निर्देश दिए गए। ग्रुप मोबिलाइजर को महिला सदस्यों का शेयर धन संग्रहित करने और आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।

वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अकाउंटेंट को SOE (स्टेटमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर) और अन्य वित्तीय दस्तावेज समयसीमा के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, मॉनिटरिंग एंड इवैल्यूएशन (M&E) टीम को साप्ताहिक बैठकें आयोजित कर उनकी कार्यवाही रिपोर्ट जिला परियोजना कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया।

अंत में, सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि वे अपनी कार्य प्रगति की वास्तविक रिपोर्ट तैयार कर आगामी समीक्षा के लिए प्रस्तुत करें। साथ ही, यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कर इसकी सूचना जिला परियोजना कार्यालय को देने के लिए कहा गया।

जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना ने सभी कर्मचारियों से अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाने का आह्वान किया, ताकि ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके।

Previous articleभारत तिब्बत समन्वय संघ की दो दिवसीय बैठक 22 मार्च से
Next articleउरेडा हरिद्वार द्वारा जिला स्तर पर सौर ऊर्जा नीति एवं विभिन्न संचालित योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया