जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पल्टन बाजार में लगाए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम

Advertisement

जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गए सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम का डीएम एवं एसएसपी दिनांक 01 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे कोतवाली देहरादून में शुभारंभ करेंगे। इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आईएसबीटी पर किये जा रहे पार्किंग, फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

डीएम सविन बसंल ने महिला, बुजुर्ग एवं व्यापरियों की सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम स्थापित करने हेतु पुलिस को धनराशि जारी की गई थी। वहीं आईएसबीटी पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु छोटे वाहनो हेतु पार्किंग निर्माण कार्य तथा कारगी चौक की तरफ यूटर्न हेतु फ्लाईओवर सुधारीकरण कार्य गतिमान है जिसकी डीएम स्वयं मॉनिटिरिंग कर रहे हैं, जिनका डीएम एवं एसएसपी निरीक्षण करेंगे।

Previous articleजनपद के लेलू स्पोर्ट्स कॉलेज में नोडल ऑफिसर 38वे राष्ट्रीय खेल/ सचिव उत्तराखंड शासन एवम् जिलाधिकारी ने किया राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ
Next articleश्रद्धा सीएलएफ द्वारा ग्रोथ सेंटर में लेमन ग्रास प्रोडक्शन यूनिट हेतु सीडीओ का भौतिक भ्रमण एवं प्रशिक्षण निर्देश