जिलाधिकारी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा जारी “support to poor prisioners scheme ” के तहत जनपद स्तरीय empowered commitee की बैठक हुई

Advertisement

हरिद्वार। जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा जारी “support to poor prisioners scheme ” के तहत जनपद स्तरीय empowered commitee की बैठक जिलाधिकारी सभागार में आयोजित की गयी / यह बैठक ऐसे गरीब कैदियों को आर्थिक तंगी के कारण लगाए गये जुर्माने की धनराशि को अदा न कर पाने एवं जमानत राशि वहन न कर पाने के कारण जेल से रिहा नहीं हो पा रहे को वित्तीय सहायता प्रदान किए जाने के सम्बंध में थी /

बैठक में बताया गया कि गरीब व निर्धन कैदियों के लिए 40 हजार रूपये तक की सहायता इस बवउउपजमम के द्वारा की जा सकती है ,इससे अधिक धनराशि की सहायता के लिए शासन से पत्राचार किया जा सकता है ।

जिलाधिकारी ने जेलर को निर्देश देते हुए कहा कि गरीब कैदियों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार कर जिला विधिक सेवा को अवगत कराए जिससे निर्धारित समय सीमा के भीतर जिला प्रोबेशन अधिकारी से सामाजिक आख्या प्राप्त कर जमानत की राशि समयानुसार उपलब्ध कराई जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, सचिव जिला विधिक सेवा सिमरजीत कौर, उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, जिला प्राबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, डिप्टी जेलर प्रमोद दानू, बंदीरक्षक गिरिश शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

Previous articleसीडीओ की अध्यक्षता में हुई HIV/AIDS की रोकथाम हेतु गठित DGRG की बैठक
Next articleमुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया