जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई

Advertisement

हरिद्वार ।   जिलाधिकारी कमेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने उज्जवला योजना के तहत जनपद में वितरित किए गए गैस कनेक्शन की समीक्षा की। बैठक में समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2016 से उज्जवला के कनेक्शन वितरित किए जा रहे है ,अभी तक 110402 कनेक्शन वितरित किया जा चुके है जिनमें से 101 गैस कनेक्शन की रिफिलिंग नहीं कराई गई है । आइओसी के पास 51,बीपीसीएल के पास 50 ओर एचपीसीएल के पास 6 कनेक्शन है।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को यह निर्देश दिए की किस कारण से 101 लोग गैस रिफिल नहीं करा रहे हैं, इसकी जांच की जाए और यदि कोई समस्या है तो उसका निदान करें अगर कोई फेक कनेक्शन है तो उसे निरस्त किया जाए। उनका सत्यापन करवाई ओर समस्याओं को निदान करे। उन्होंने सभी 101 व्यक्तियों से अपील की कि जहाँ से कनेक्शन लिया गया हैं, वहाँ पर केवाईसी करा लें।

बैठक में डीडीओ वेद प्रकाश, डीएसओ तेजबल सिंह,एलपीजी सेल्स के प्रबंधक मयंक कुमार, बीपीसीएल एसओ अश्वनी कुमार आदि उपस्थित थे।

Previous articleUttrakhand में कई जिलों के बदले गए CMO-CMS
Next articleउत्तराखंड की देवभूमि के साथ खेलभूमि के तौर पर भी बनी पहचान: केंद्रीय गृह मंत्री शाह