जिला प्रशासन एवम् सेना, पुलिस के बीच बेहतर समन्वय हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा

Advertisement

पिथौरागढ़ ।   आगामी 15 से 21 फरवरी 2025 तक सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस विभाग एवम् जिला प्रशासन के मध्य आयोजित होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी की अध्यक्षता में विकास भवन कक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में तय हुआ कि जिला प्रशासन एवम् सेना, पुलिस के बीच बेहतर समन्वय हेतु क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस विभाग की 08, सेना की 02, आईटीबीपी की 02 टीमों जाजरदेवल, डीडीहाट एवम् एसएसबी की 02 टीमों पिथौरागढ़ एवम् मिथ्री द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता के बारे में उपस्थित अधिकारियों को जानकारी देते हुए अवगत कराया कि समस्त मैच व्हाइट बॉल से खेले जाएंगे, जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभाग करने वाली टीमों को क्रिकेट किट उपलब्ध कराई जायेंगी व प्रतिभाग करने वाली टीमें ड्रेस की व्यवस्था स्वयं करेंगी।इसके अतिरिक्त डॉ0 सैनी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को नववर्ष कैलेंडर भी वितरित किए गए।

बैठक में आर्मी, आईटीबीपी, एसएसबी, पुलिस विभाग एवम् क्रिकेट कोच स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रशांत कुमार उपस्थित थे।

Previous articleजन विकास के लिए लेना ही है, Personal, Profesional Risk
Next articleमंत्री अजय टम्टा ने बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में पदक विजेताओं को मेडल प्रदान कर शुभकामनाएं दी